Info

ENGLISH IJC #293

  my 1st eng post in this mega ijc blog..to all the visitors, here's one more rare eng indrajal..for all of u..


download:


Image and video hosting by TinyPic
m dedicating this comic to the man who is behind for this blog, PBC..CONGRATS FOR YOUR 25 MONTHS, one more time brother..

to all the visitors, m bit busy for my exams..dont worry, i'll b back again..very very soon..

hoping all will enjoy the comic..

25 Months of IJC Blogging: संक्या २४ खंड ३४ (गार्थ) रक्तिम अभियान and 99 (flash Gordon) The Witch Queen

आज २५ महीने गुजर गए, जब पहली बार इंद्रजाल कॉमिक्स ब्लॉग पे प्रकाशित किया था| अनोखा सफ़र है - पाठक से ब्लॉगर; ब्लॉगर से इंद्रजाल ब्लॉगर| अनगिनत  पहलु हैं  जिनको  बहूत ही कम दोस्त जानते हैं| कभी सोंचा भी नहीं था कि इंद्रजाल कॉमिक्स पोस्ट करूँगा और आज ........

मई - जून २००७: अचानक कुछ भौतिक कॉमिक्सों प्रतियों की खोज रहा था और अचानक  दिखाई दी एक इन्टनेट शॉप, जहाँ पे  डिजिटल इंद्रजाल कोई "सज्जन" बेच रहे थे| जिज्ञासा जगी , "क्या अब इंद्रजाल इ-कॉमिक्स के रूप में प्रकाशित होनी शुरू हो गयी?"  अपनी पहली तलाश को अधूरी बीच  में छोड़ कर लग गया आगे पता लगाने|  और इस अंतराल दिखा दी  TCP की ब्लॉग| धीमी इंटरनेट की वजह से, कई दिन लगे सारी कॉमिक्स को डाउनलोड करने में! लेकिन कुछ लिंक काम नहीं कर रहे थे, कुछ समय से कोई नया पोस्ट भी नहीं आ रहा था| इस दौरान बाकी सभी इंद्रजाल ब्लोग्स भी मिले| शुक्रगुजार हूँ, प्रत्येक ब्लॉगर  को जिन्होंने  कम से कम एक इंद्रजाल ईमानदारी  से  प्रकाशित किया है|

अगस्त २००७ तक इंटरनेट पे  उपलब्ध सारे इंद्रजाल डाउनलोड करने के बाद, कुछ ख्याल आये:

१.  क्यों न बाकी इंद्रजाल में से कोई १०० - २००  भारतवर्ष से अगली यात्रा मैं साथ ले आऊं और इन्ही ब्लॉगर  को  स्कैन कर भेज दिया करूँ|
२. एक और मेरी मनपसंद कॉमिक्स शृंखला, जो उस समय नेट पे उपलब्ध नहीं थी कि शुरुआत की जाय| इन्टरनेट शॉप में विदेशों के लिए  कीमत देख कर  निर्णय लिया कि अगली बार खुद ही इंडिया में खरीद कर साथ ले आऊंगा|
३. साथ में कुछ  ऐसा किया जाय, जो मेरे तरह  लेट-लतीफ़ लिंक डाउन होने की वजह से   इंद्रजाल ब्लोग्गेर्स के प्रयास से वंचित ना  रह जायें|  मैं खुद ही अभी भी कई कॉमिक्स के लिंक खोज नहीं पा  रहा था|

पृष्ठभूमि: समय का अभाव, काम में अत्ति व्यस्त, लेकिन इन कॉमिक्स को बचाने  क़ी लगन भी |  उस समय मैं एक दूसरा (कंपनी का)  इ-मेल इस्तेमाल कर रहा था| इसलिए E-SNIPS पे इंद्रजाल संग्रहित करने से पहले जिन सभी का  इ-मेल मिला, अनुमति मांगी| कुछ ने सहमती दी, कुछ चुप रहे, लेकिन किसी ने आपति जाहिर नहीं क़ी|

नवम्बर २००७: ब्लॉग्गिंग क़ी शुरुआत, लेकिन अपना ध्यान दूसरी किताबों और कॉमिक्स पे  लगाया, क्योंकि बहुत सारे लोग नियमित अन्तराल से इंद्रजाल  पोस्ट कर रहे थे| सोंचा था, दिसम्बर भारत यात्रा में मनपसंद कुछ कॉमिक्स साथ ले आऊंगा, लेकिन कुछ काम और निजी वजह से अनिश्चित काल के लिए यात्रा स्थिगित|

जनवरी २००८: एक मनपसन्द कॉमिक्स शृंखला के लिये कुछ ब्लागरों  द्वारा एक ब्लॉग  की शुरुआत  हुई| मेरी अपनी योजना में संशोधन: पोस्ट करने क़ी वजाय योगदान करने का विचार|

फरवरी २००८: एक इ- कॉमिक्स संग्रहकर्ता "भरत" से परिचय हुआ जिन्होंने कई अनमोल आमंत्रित फोरम का सदस्य बनने  में मदद क़ी| एक ऐसी ही जगह पे "अजनबी" से परिचय हुआ| 
 
२ मई २००८: उस कॉमिक्स ब्लॉग के एक सदस्य द्वारा कॉमिक्स योगदान करने का आह्वान| स्थिति की नजाकत को देखते हुए कुछ योगदानकर्ताओं से सिर्फ  कुछ समय तक के लिए मदद करने का आग्रह किया| कुछ लोग कॉपीराइट की दुहाई देते हुए, उस समय बात टाल दी|  "अजनबी" ने बेझिजक खुद पोस्ट करने की इजाज़त दी| साथ में  आग्रह किया कि  उनके इंद्रजाल कॉमिक्स स्कैन  को भी ब्लॉग पे  पोस्ट किया करूँ |  

१२ मई  २००८ से वो कॉमिक्स और १४ मई २००८ से  इंद्रजाल कॉमिक्स पोस्ट करना शुरू किया|वैसे तो इंद्रजाल  कॉमिक्स की शुरुआत bookscomics.blogspot.com पे हुई, लेकिन वो सभी अब इस ब्लॉग  पे भी उपलब्ध हैं| 

अजनबी की एक खाशियत हमेशा रही है, जिन नायक को अधिकांश लोगों ने नाकारा और जो दुसरे उपलब्ध नहीं करा पाये - उसको प्राथमिकता दी|

 क्यों ना परंपरा को बरकरार रखी जाय और शुरू करते है एक गार्थ कॉमिक से|
    यह कॉमिक्स TPH की इस ब्लॉग को प्रथम भेंट है| पृष्ठ ३१ और ३२ CW  द्वारा मुहैया कराया गया है| और थोड़ा सा पहले से  संपादित संस्करण में सुधार मेरे द्वारा किया गया है, वैसे इसकी कोई खाश जरुरत नहीं थी|

Image and video hosting by TinyPic
  And this one is first contribution by Venkitachalam Subramanian in this round to anyone. 
    The text in one panel of page 17 &  all 4 cover pages are fixed by me.
As mainly friends are concentrating at the Phantom & Mandrake strips, I'm going to restart posting Flash Gordon strips by Dan Barry at bookscomics.blogspot.com

 Image and video hosting by TinyPic
Hoping you'll like these comics.