आज बहुत ही खास दिन है, न सिर्फ इंद्रजाल कॉमिक्स fans के लिए बल्कि सभी भारतीय कॉमिक्स के प्रशंसकों के लिए भी।
ठीक 14 साल पहले 17 अप्रैल 2005 को TCP (The Comics Project) ने पहली इंद्रजाल कॉमिक्स (Eng) Online शेयर कर अपना ब्लॉग शुरू किया था| मेरी खोज और जानकारी के अनुसार भारत के पहले Comics Blogger वही हैं।
उस ज़माने के slow internet से पहले सारे पेज मजेदार पोस्ट के साथ share करना और चंद दिंनो के बाद download link देना, क्या गजब का अंदाज़ था। वो न ही सिर्फ मील के "पहले" पत्थर हैं और हम सभी के प्रेरणास्रोत, बल्कि एक benchmark भी। बाद में कई धुरंधर आये, हरेक का अपना स्थान है, चाहे एक page को share करने में ही मदद क्यों न की हो, पर
TCP shall remain someone special forever.
कुछ मजेदार बातें इस नंबर के साथ
# 85 = 17 x 5
यह c2c version 5 के सहयोग से पूरा हुआ और इस अंक के बाद सिर्फ 4 missing हिंदी इंद्रजाल बचेंगे।
बड़ी मुश्किल से यह इंद्रजाल करीब एक साल पहले "प्रकाश श्रीवास्तव" के पास मिली थी। आनंद भाई hand scanner ले उनके घर कई सौ KM दूर जा scan किये। पर गलती से 2 page छूट गया। किसी तरह hand scanner से टेढ़े हुए पन्नों को edit किया।
पर फिर भी शेयर के लिए पुरे नहीं थे। Missing pages का cam photo अभी सागर भाई ने भेजा, उसको proper scanned type पेज MiSD भाई ने बनाया।
प्लान था, आनंद भाई शेयर करेंगे, पर वो अभी कुछ सप्ताह से बहुत ज्यादा व्यस्त हैं।
बहुत तड़पाया इस नंबर ने, और आज विशेष दिन| इसलिए तय हुआ कि इस joint venture अध्याय को आज विशेष दिन पे प्रस्तुत कर ही दिया जाय।
Language: हिंदी
Number : 85
Publishing Date: 1 मई 1969
Title: भयानक वृक्ष प्राणी
Character: फ्लैश गॉर्डन
English Name in Indrajal Comics: Sheng the savage
Original print: Chalton #12 (1969) - Flash Gordon Versus Sheng the Savage
Pencils & Inks: Reed Crandall
Publisher: Bennett Coleman and Co. Ltd. (Times Group)
Hard Copy: Prakash Shrivastava
Scanned by: akfunworld
Cam photos of missing page #3 by: Sagar Rana
Fixing of missing pages #2 & #3 by: MiSD
Edited by: PBC
Read Offline
Note: यह Digital हिंदी इंद्रजाल #799 है|