Update (2 Nov 2017) : Check post V20-V27
यह पोस्ट हमारे दल के अद्वितीय सदस्य
स्वर्गीय "राज वर्धन" भाई
को समर्पित है, जिनकी आज पहली पुण्यतिथि है|
को समर्पित है, जिनकी आज पहली पुण्यतिथि है|
उनकी असमय मृत्यु ने न सिर्फ परिजनों और दोस्तों को खटकती है, बल्कि हरेक हिंदी इंद्रजाल प्रेमियों को भी|
करीब 200 हिंदी इंद्रजाल digital हमारे साथ बाँटा था, 2 -4 को छोड़ Hard copy से sharing का "सभी" कार्य खुद ही किया करते थे | जबतक वो थे, भरोसा था कि बाकी भी मिल ही जायेंगे|
भगवान आपकी आत्मा को असीम शांति दें|
भगवान आपकी आत्मा को असीम शांति दें|
चाह कर भी वक्त की नियति को हम बदल नहीं सकते, पर उनकी याद में हिंदी को भी पूरी करने की कोशिश जरूर कर सकते हैं|
कैसे हम सभी यह कर पाये पिछले कॉमिक्स पोस्ट में लिखा था, वहीं से आगे चलते हैं:
सबसे पहले, सभी
- original uploaders और
- इन दोनों पोस्ट को बनाने में मदद करने वाले साथियों को
मेरा हार्दिक अभिनन्दन|
यह एक-दिनों का काम नहीं, कम से कम 12 वर्षों का इतिहास जानता हूँ , खुद भी 10 सालों से हिस्सा हूँ |
अब,
- original uploaders और
- इन दोनों पोस्ट को बनाने में मदद करने वाले साथियों को
मेरा हार्दिक अभिनन्दन|
यह एक-दिनों का काम नहीं, कम से कम 12 वर्षों का इतिहास जानता हूँ , खुद भी 10 सालों से हिस्सा हूँ |
अब,
Vol series: 362 - 275 = 87
_______________________
कुल बचे हैं ..... 163 .....only
यानि, अब इन दोनों पोस्ट मिलाकर कुल 646 हिंदी इंद्रजाल आपके पास हैं|
जिन files की basic editing के बाद वाली file मेरा पास दिखी, उनको भी साथ में रख दिया हूँ|
कुछ ख़राब versions .... जिनको अच्छा बनाने की कोशिश में घंटों लगा कर , उलटे खराब कर किया था , हटा दिया हूँ; साथ ही कुछ दूसरों के भी।
इसलिए कई के कई version हैं , अपनी पसंद का एक या सभी उठाइये.... बैठकर पढ़िए.....
Blog को subscribe कर लीजिये और समय पे इन्हें सहेज लीजिये| links का क्या भरोसा .....
और अगली अगली बार पता नहीं कब fix हों.....
अभी की जानकारी की मुताबिक कई अंकों पे काम शुरू हो गया है या जल्दी ही होने वाला है :
1, 24, 28, 44, 57, 63, 97, 145, 150, 153, 157, 174, 178, 185,186, 194, 250, 258, 286 आदि ........
इनमें कुछ बेहतर version हैं और कुछ missing...
Missing ज्यादा आये, हम प्रयास करेंगे, पर better version क़ो भी जारी रखेंगे, खाश तौर पे under 300.
इनका मिलना दुर्लभ होता जा रहा है|
कौन missing हैं , किसको better version से replace हो जाता तो अच्छा होता, इन files से आप खुद ही जान सकते हैं.... किसी को योगदान करना है तो scan कर indrajalonline@gmail.com पे भेज सकते हैं|
प्रस्तुत है, सर्वप्रथम प्रस्तुत है
1 . अनुराग भाई
-की बनाई हुई हिंदी इंद्रजाल की अद्वितीय list ( सभी 803 कवर के साथ) , ... PDF
-का शानदार लेख : 50th anniversary of IJC -by Anurag Dixit (2014 )
2. अभी तक के share हुए, सभी हिंदी इंद्रजाल भाग 1: #1-#443 - कुल 368
कुछ covers
इंद्रजाल कॉमिक्स : 001 - 010
इंद्रजाल कॉमिक्स : 011 - 020
इंद्रजाल कॉमिक्स : 021 - 030
इंद्रजाल कॉमिक्स : 031 - 040
इंद्रजाल कॉमिक्स : 041 - 050
इंद्रजाल कॉमिक्स : 051 - 060
इंद्रजाल कॉमिक्स : 061 - 070
इंद्रजाल कॉमिक्स : 071 - 080
इंद्रजाल कॉमिक्स : 081 - 090
इंद्रजाल कॉमिक्स : 091 - 100
आगे खुद ही खोल देखिये....अदभुत इंद्रजाल के covers का जादू .....
For Offline Reading: Google Drive (1-443)
और फिर शुरू हुआ Vol. series 20 (1983) से Vol Series 27 (1990) का सफर। ....
p.s. चलते - चलते ... ध्यान आया, जरा इन covers को देखें.....
कुल 803 में से सिर्फ 6 ही संवाद balloon के साथ आये थे......
52 |
92 |
95 |
118 |
350 |
361 |
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.