Oct 2017 तक के उपलब्ध सभी हिंदी इंद्रजाल: भाग 2 (खंड 20 संख्या 1 - खंड 27 संख्या 8)

पेश है, 
"अभी तक के उपलब्ध सभी हिंदी इंद्रजाल: भाग 2 - खंड 20 संख्या 1 - खंड 27 संख्या 8

यह post उनलोगों को समर्पित हैं, जो इन्हें फिर से एक बार पढ़ने की ललक लाये बैठे थे और आज भी  हैं|

V20 से V27 तक 362 में से कुल 275.5  हिंदी इंद्रजाल  इन 305 files  में हैं|
सोंचा, क्यों न भाग 2 से शुरू कर भाग 1 ; फिर  "भाग 0" .....

803 पूरा करने का लक्ष्य कठिन भी नहीं और आसान भी  -  कुल 200 से भी कम बचे हैं,  पर बहुत सारे  #२०० के नीचे के अंक हैं|

सभी जानते हैं, कुल 803 इंद्रजाल कॉमिक्स ही आये थे,
#1 से  #443  तक में कुल 441 अंक थे, क्योंकि  123 और 124 छपे ही नहीं थे |
-फिर नयी श्रृंखला "खंड २० संख्या 1 से खंड 27 संख्या 8  (Vol 20 N1 - V27 N8 ) (1983 -1990 )"  कुल 362 अंकों का सफर नए redesigned logo के साथ शुरू हुआ|
.
मार्च 1964 से शुरू हुई भारत की सबसे लोकप्रिय कॉमिक्स 1990 में अचानक, हम पाठकों को अकेला छोड़, बंद हो गयी| नजरें book stalls पे लगी रहती थीं....... पर जाने वाला फिर कभी लौट के न आया|
.
1 . बहुत सारे दोस्तों ने जो इनको अमर बनाने को कोशिश की है,  hard copy से soft copy बनाने में दिल लगा मुफ्त श्रमदान किया है| अपने मेहनत को सिक्कों में नहीं तौला,
उन सभी दोस्तों को नमनहमारी कोशिश है कि उनको एक साथ पीरों कर, पुनः आप सबों को आसानी से मुफ्त वितरण की जाय|


2. इस post और अगले  "हिंदी इंद्रजाल: भाग 1" में प्रमुख योगदान "राकेश  सक्सेना " जी का है जिन्होंने  550 से ऊपर खुद ही upload कर मुझे भेजा| वो #1 से नयी copy पढ़ने वाली पीढ़ी के हैं| Thanks Rakesh Sir, giving us a new push!

3. फिर मोहनजोदड़ो और हररपा की खुदाई में ..हमलोगों ने HDD / DVD वगैर से कुछ और  ढूँढ निकला| आनंद जी , शिव जी -राजेश जी, MiSD भाई, अभिषेक जी  ने लगभग सभी  version को इकठ्ठा करने में पुरे उत्साह से साथ शक्रिय योगदान दिया; वहीं विद्याधर जी और गौरव जी ने कुछ बचे को जोड़ने का काम किया है| एक बार ठीक से सभी को check कर;  एक तरह का नामकरण कर share कर रहा हूँ। 
- जहाँ जरुरत थी, कुछ और info की- जैसे अगर page कम हैं तो total page आदि; भी जोड़ दिया हूँ।
- जिनपे पन्नों की संख्या नहीं लिखी है, वो 100 % पुरे हैं ad pages के साथ। 
- जिन पे पन्ने लिखे हैं, उनमें भी कम से कम कहानी 100 % पूरी है।

4. अनुराग भाई ने  कभी मुझे ना नहीं कहा, और मुझे "freshly "  scan कर Indrajal comics भेजने वाले पहले बन्दे भी वही थे| हिंदी और English दोनों के missing  में, जब तक scanner था, अपने busy schedule में भी हमेशा भेजा करते थे| मेरे दूसरों को भी, इंद्रजाल कॉमिक्स scans भेजने की request पे, मुझे ही भेज कहते थे, "आप इनको खुद ही किसी को भी posting के लिए दे देना, अगर जरुरत हो| अपने पास रख, वो भूल ना जाएँ, बस इतनी सी request है|" तहे दिल से धन्यवाद अनुराग भाई, आपकी मदद से सभी हिंदी इंद्रजाल फिर से पढ़ने की प्यास जरूर बुझ सकती है| 
.
उपाय तो हमेशा था और है , बस समय की कमी और दुरी ....अनुराग भाई के घर जा सभी बचे को खुद scan करने की| अनुराग भाई मेरी request  पे तैयार हैं, और एक बंधू उनके घर जा missing under 200 पूरा करने के लिए| 

200-300 से ऊपर  कई और fans, जिनको मैं जनता हूँ,  कर सकते हैं और इक्छा भी रखे हैं|
वो सभी कौन हैं, जब नए scans आएंगे, आप खुद ही जान जायेंगे| :)
.
दोस्तों, अब आप आगे संभालिए|
Missing numbers  आदि हर कोई खुद ही आसानी से online देख सकते हैं|
.
कुछ साथी इनको पार लगाने की इच्छा ले आगे आये हैं, hard कॉपी से blogging तक के काम में अपना योगदान देने जा  रहे हैं, कोई और भी  803 का लक्ष्य पूरा करने में निःस्वार्थ मदद करना चाहते हैं, उनका तहे दिल से स्वागत है| .
.
पूरी collection ही HD में हो, बहुत ही 
अच्छी बात है, बचे को 300 dpi और HD  resolution में करने का प्रयास करना है|
अगर 
बगैर  मेरे direct involvement के अगले 1 -2 सालों में digital हिंदी को 803 तक पहुंचा देते हैं, मैं दिल से धन्यवाद कहूंगा| Thanks in  Advance!
-----------------------------------------------

Update (24 Oct): 10 और files अभिषेक कपूर की  e-collection से .
1.V20N27, 21N02, V21N21, V21N31, V21N34, V22N072.
2.  Alt./Enhanced ver: V21N35, V22N11, V23N32, V23N33
Update (2 nov): 10 और निकले मेरी HDD में3 missing, 1 alt. version, 6 better quality of previously shared version . 

V24N28, V25N05, V26N01, V26N02, V26N03, V26N04, V26N10, V26N11, V26N29,  V26N30, 


Updated (21 Dec 2017): added V24N24-1987-Vetal-Hatyaron Ka Khel
By mistake V24N44 was named as V24N24 uploaded again.
Thanks Rajan Malvankarand and unknown uploader for it!
------------------------------------------------



Yandex Links
Vol 20 Series Hindi Indrajal (1983).
Vol 21 Series Hindi Indrajal (1984).
Vol 22 Series Hindi Indrajal (1985)
.
Vol 23 Series Hindi Indrajal (1986)
.
Vol 24 Series Hindi Indrajal (1987).
Vol 25 Series Hindi Indrajal (1988).
Vol 26 Series Hindi Indrajal (1989)
.
Vol 27 Series Hindi Indrajal (1990).



.









ओ जानेवाले हो सके तो लौट के आना ......




0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

 

Indrajal Online Copyright © 2007-2018