मेरा पहला इंद्रजाल कॉमिक इस ब्लॉग पर
इससे पहले आप सभी इस अनूठी कॉमिक को डाउनलोड करेंगे, दो खुशखबरी:
डेविल, जिन्होंने पहली** बार पूरी इंद्रजाल कॉमिक्स बंगाली भाषा में खुद ही स्कैन करके खुद ही ऑनलाइन प्रस्तुत किया था, के घर- आंगन में प्रथम संतान के रूप में १५ अप्रैल २०१० को एक स्वस्थ पुत्र-रत्न आया है। हम सभी इस ब्लॉग के सदस्यों और पाठकों की तरफ से हाद्रिक बधाइयाँ । छोटे डेविल तुम जियो हजारों साल और साल के दिन हों पचास हज़ार।
- डेविल इस ब्लॉग के एक नये सदस्य हैं। वो लेखक और योगदानकर्ता दोनों उत्तरदायित्व निभाने की हार्दिक इच्छा रखते हैं ।
हमारी टीम में कुछ और सदस्य बहुत ही जल्द आने वाले हैं। समय आने पे हम आप सभी को जरुर सूचित करेंगे।
इंद्रजाल कॉमिक्स जिंदाबाद !
मुझे आशा है कि आप लोगो को यह कॉमिक पसंद आएगा..धन्यबाद॥
** वास्तव में एक दुसरे बंधू ने पहली बार आधी बंगाली इंद्रजाल कॉमिक्स # १४ (अंगरेजी # ३६) मई २००८ में प्रस्तुत किया था। खा गये ना चक्कर । वो कौन हैं, अगले पोस्ट में इस ब्लॉग पे पढ़ये ।
** वास्तव में एक दुसरे बंधू ने पहली बार आधी बंगाली इंद्रजाल कॉमिक्स # १४ (अंगरेजी # ३६) मई २००८ में प्रस्तुत किया था। खा गये ना चक्कर । वो कौन हैं, अगले पोस्ट में इस ब्लॉग पे पढ़ये ।