#200 HINDI- RODENCHIYA KE MUSHAK MANAV

मेरा पहला इंद्रजाल कॉमिक इस ब्लॉग पर


इससे पहले आप सभी इस अनूठी कॉमिक को डाउनलोड करेंगे, दो खुशखबरी:
  1.  डेविल, जिन्होंने पहली** बार पूरी इंद्रजाल कॉमिक्स बंगाली भाषा में खुद ही स्कैन करके खुद ही ऑनलाइन प्रस्तुत किया था, के  घर- आंगन  में प्रथम संतान के रूप में १५ अप्रैल २०१० को एक स्वस्थ पुत्र-रत्न आया है। हम सभी इस ब्लॉग के सदस्यों  और पाठकों की तरफ से हाद्रिक बधाइयाँ । छोटे डेविल तुम जियो हजारों साल और साल के दिन हों पचास हज़ार।
  2.   डेविल इस ब्लॉग के एक नये सदस्य हैं। वो लेखक और योगदानकर्ता दोनों उत्तरदायित्व निभाने की हार्दिक इच्छा रखते हैं । 
अब हम गर्व से कह सकते हैं कि अब इस ब्लॉग के १९  लेखक और १९ योगदानकर्ता हैं 

हमारी टीम में कुछ और सदस्य बहुत ही जल्द आने वाले हैं। समय आने पे हम आप सभी को जरुर सूचित  करेंगे।

  इंद्रजाल कॉमिक्स जिंदाबाद !

डाउनलोड करे : Image and video hosting by TinyPic



मुझे आशा है कि  आप लोगो को यह कॉमिक पसंद आएगा..धन्यबाद

** वास्तव में एक दुसरे बंधू  ने पहली बार  आधी बंगाली इंद्रजाल कॉमिक्स # १४ (अंगरेजी # ३६) मई २००८ में प्रस्तुत किया था खा गये ना चक्कर वो कौन हैं, अगले पोस्ट में इस ब्लॉग पे पढ़ये ।
 

Indrajal Online Copyright © 2007-2018